Type Here to Get Search Results !

jaunpur news : संगठन की मजबूती से ही भविष्य की सफलता सुनिश्चित:- राकेश मौर्य

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.


संगठन की मजबूती से ही भविष्य की सफलता सुनिश्चित:- राकेश मौर्य

 जौनपुर (हुबलाल यादव )

समाजवादी पार्टी जौनपुर की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली नईगंज में दिन में 12 बजे संपन्न हुई।
जिसमें बूथ स्तर पर संगठन को चुस्त दुरुस्त कर मजबूत किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के हर आवाहन पर युद्ध स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन की मजबूती हेतु सतत कार्य करने की आवश्यकता है।
आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है, लड़ाई बड़ी है तो तैयारी भी बड़ी करनी पड़ेगी।

जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने आगे कहा कि संगठन की मजबूती से ही भविष्य की सफलता सुनिश्चित होगी।
बैठक को ज़िला उपाध्यक्ष गण महेंद्र यादव, श्यामबहादुर पाल,  हीरालाल विश्वकर्मा, जितेन्द्र यादव, डॉ सरफराज़ खान, सुरेश यादव, इरशाद मंसूरी, राहुल यादव, उमाशंकर पाल, महेंद्र यादव नैपाल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गण रामजतन यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, कमाल आज़मी, अरविंद यादव, पिंटू यादव आदि ने संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
बैठक के उपरांत समाजवादी पार्टी प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आई साइकिल पात्र कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के कर कमलों द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now