महराजगंज क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला, मरीजों की जिंदगी दांव पर
सीएचसी अधीक्षक की शह पर झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा चरम पर, डिलीवरी और सीजर तक हो रहे बेखौफ
महराजगंज (जौनपुर )
क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को तार-तार करने वाली चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। आरोप है कि महराजगंज सीएचसी अधीक्षक डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की शह और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण महराजगंज क्षेत्र में करीब चार दर्जन से अधिक फर्जी चिकित्सालय धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।
गद्दोपुर, कोल्हुआ, गांधीनगर, राजाबाजार, सराय पड़री, कमला बाजार, लोहिन्दा चौराहा मंगलानगर , नईदिल्ली, सवंसा पडा़व अमारी मोड़ , महराजगंज बाजार ब्लाक गली समेत विभिन्न कस्बों और बाजारों में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सबसे गंभीर पहलू यह है कि ये फर्जी डॉक्टर सिर्फ बुखार-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों का ही नहीं, बल्कि डिलीवरी और सीजर ऑपरेशन तक करने लगे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर मरीजों की जान इन झोलाछापों की लापरवाही से खतरे में पड़ती है। कई मामलों में प्रसव के दौरान महिलाओं और नवजातों को गंभीर परेशानी हुई है, कहीं कही जान भी चली गयी है फिर भी विभागीय संरक्षण के चलते इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।
लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर फर्जी अस्पतालों का संचालन संभव ही नहीं है। नियमित जांच और कार्रवाई का दावा करने वाला स्वास्थ्य विभाग महज खानापूर्ति करता है।
ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से इन झोलाछाप चिकित्सकों और फर्जी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब और अनजान लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ बंद हो सके।