Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक, चिकित्सक की पत्नी पर हमला कर किया घायल

Jaunpur News: Terror of monkeys in Gaurabadshahpur, doctor's wife attacked and injured

Jaunpur News: गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक, चिकित्सक की पत्नी पर हमला कर किया घायल

जौनपुर। गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार सुबह बंदरों ने एक चिकित्सक की पत्नी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  

मिली जानकारी के अनुसार, बंजारेपुर वार्ड में अपना निजी चिकित्सालय चलाने वाले डॉक्टर अर्जुन कुमार विश्वास की पत्नी पुतुल विश्वास 59 रविवार की सुबह लगभग 7 बजे छत पर गेहूं सूखने के लिए फैला रही थी तभी अचानक उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर स्वजन भाग कर छत पर पहुंचे तथा बंदरों को भगाया। इस दौरान बंदरों ने काटकर महिला का दाहिना हाथ कोहनी के ऊपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। चिकित्सक पति ने तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए खुद ही टांके लगाकर पत्नी की जान बचाई।

डॉ. अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। रोजाना किसी न किसी पर हमला कर वे लोगों को घायल कर रहे हैं। नगरवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now