बदलापुर के विभिन्न गांवों में केनरा बैंक लगाएगा शिविर
हुबलाल यादव (जौनपुर): केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत केनरा बैंक बदलापुर शाखा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शाखा प्रबंधक आशीष पांडेय ने बताया कि 24 अगस्त (रविवार) को लछीपट्टी, 25 अगस्त (सोमवार) को कुसहां प्रथम तथा 26 अगस्त (मंगलवार) को कुसहां द्वितीय गांव केे पंचायत भवन में शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निःशुल्क खाता खोला जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मात्र 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।