हुबलाल यादव
जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के आदेशानुसार सभी ज़िला मुख्यालयों के क्रम में जौनपुर मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में ज़िला महासचिव आरिफ हबीब के संरक्षकत्व में सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शर्मिला रमेश के नेतृत्व में महिलाओं ने नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। SIR वापस लो, वोट चोर गद्दी छोड़, के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शर्मिला रमेश ने कहा कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर 2022 के विधानसभा चुनावों में पीडीए परिवार के यादव, मुस्लिम, मौर्य, प्रजापति, बघेल आदि जातियों का वोट बड़ी संख्या में गैर संवैधानिक तरीके से काटा गया, जिसका संज्ञान लेते हुए 18000 शपथ पत्र के साथ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी जिसका अभी तक चुनाव आयोग ने संज्ञान नहीं लिया।
जिलाध्यक्ष शर्मिला रमेश महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन ज़िला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी जौनपुर के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह के माध्यम से ज्ञापन देते हुए कहा कि चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि चुनाव आयोग अपना पक्ष सार्वजनिक करे।दोषी अधिकारियों का दंडित करे ताकि भविष्य में किसी मतदाता का वोट अवैध ढंग से ना काटा जाए और मताधिकार से कोई भी मतदाता वंचित ना रह जाए। इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव ऊषा जायसवाल, मीरा यादव, संगीता यादव, सीमा देवी, राजकुमारी, पूनम यादव सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहीं।