Type Here to Get Search Results !

यूपी के जौनपुर मे हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 8.46 लाख रुपए बरामद

यूपी के जौनपुर मे हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 8.46 लाख रुपए बरामद

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सितमसराय बाजार में बीते 31 जुलाई को वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई 09 लाख 27 हजार रुपये की लूटकांड का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब ₹8.46 लाख नकद, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने लुटेरों तक पहुंचने के लिए 72 घंटे में क्षेत्र के करीब 550 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद बदमाशों की शिनाख्त हो पायी। 

यूपी के जौनपुर मे हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 8.46 लाख रुपए बरामद

मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को मड़ियाहूं, नेवढ़िया, बरसठी थाने की पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को होरैया पुलिया के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अरविन्द राजभर निवासी जयरामपुर थाना मड़ियाहूं, राजन राजभर निवासी हरसोस थाना जंसा, जनपद वाराणसी और विकास राजभर निवासी ग्राम काकोरी थाना जलालपुर शामिल हैं।

गिरफ्तारी के दौरान तीनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में मोटरसाइकिल से फिसलकर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दो आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि लूट की रकम से संबंधित ₹8.46 लाख नकद, अवैध तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। 

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

विज्ञापन
Ad Image

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now