Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज :महराजगंज में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पेश हुआ 1करोड़ 30 लाख रूपये का बजट

महराजगंज में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पेश हुआ 1करोड़ 30 लाख रूपये का बजट

जन समस्याओं को प्राथमिकता, शिक्षा-स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे पर रहेगा विशेष फोकस


महराजगंज(जौनपुर)

स्थानीय विकास खंड के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1करोड़ 30 लाख रूपये का बजट प्रस्तावित किया गया। इस बजट का उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देना और जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना है।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख श्रीमती माण्डवी सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने की। विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य प्रत्येक गांव में विकास की रोशनी पहुंचाना है।
बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि किसी भी पात्र ब्यक्ति जैसे कुष्ट रोगी कालाजार ससाध्य रोगी व बेसहारा न छुटे उन्हे सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास दिया जायेगा |बताया कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क निर्माण, नाली सफाई, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता जैसे बुनियादी विषयों को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद ने महीने की तारीख 1,9,16,24,को सीएचसी महराजगंज पर अल्ट्रासाऊंड समेत अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच निशुल्क होती है | बैठक में सीएचसी अधीक्षक ने गर्भवती महिलाओ पर विशेष जोर देते हुए प्रसव सरकारीअस्पताल पर ही कराने की अपील किया |
बैठक में  समस्याएं रखी खराब सड़कों,नाली की जाम स्थिति,जलभराव,प्राथमिक विद्यालयों की जर्जर स्थिति और ग्रामीण अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दों को उठाया। इन सभी समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों ने उन्हें आगामी योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया।
बैठक में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, बीडीओ और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों की भागीदारी भी रही,जिससे बैठक का माहौल पूरी तरह लोकतांत्रिक और संवादात्मक रहा। ग्रामीणों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से लिया।
प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि बजट का हर एक पैसा धरातल पर दिखाई दे क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”
बैठक का संचालन एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि गंगा प्राद सिंह एडीओ पंचायत उमेन्द्र यादव सीडीपीओ गीता भारती  एडीओ कृषि अनिल कुमार लिपिक दिने गुप्ता  बीडीसी किरन यादव दीपचन्द दुर्गेश सिंह प्रधान रामसेवक अम्बीश यादव अनिलकुमार बृजलाल श्याम मिश्रा समेत सैकडो प्रधान बीडीसी उपस्थित रहे |
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

विज्ञापन
Ad Image

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now