Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन

The Great Khali and former MP Dhananjay Singh inaugurated Jaunpur Fitness Gym in Jaunpur
जौनपुर मे द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन

हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार)

Jaunpur News : जौनपुर जिले के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जौनपुर फिटनेस जिम’ का भव्य उद्घाटन विश्व प्रसिद्ध पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर फिटनेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

जौनपुर मे द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन

सेहत से समझौता नहीं करें – खली

इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि ​जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करती है। उन्होंने नौजवानों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की। 

स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र – धनंजय सिंह

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा, जहां भी अवसर मिले, युवा व्यायाम से जुड़े। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने जौनपुर फिटनेस जिम को जनपद के युवाओं के लिए एक बेहतरीन पहल बताया। 

जनपद को मिली बेहतरीन फिटनेस सुविधा – प्रिंशू सिंह

एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि इस तरह के आधुनिक जिम से युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जौनपुर के युवाओं को इस सुविधा का पूरा लाभ उठाना चाहिए। 

जिम में उपलब्ध हैं आधुनिक सुविधाएं 

जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है। हमारे यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है। 

आगंतुकों का हुआ स्वागत, इनकी रही उपस्थिति 

आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत राहुल सिंह व आशुतोष सिंह ने किया एवं आभार मुन्ना सिंह ने व्यक्त ​किया। इस अवसर पर उर्मिला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राहुल सेठ, समाजसेवी अमित सिंह बंटी, प्रीति सिंह, अवनीश सिंह, राणा सिंह, आरती सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सेठ, रमन गुप्ता, जिम ट्रेनर ​अब्दुल आदि उपस्थित रहे

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now