जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और फिर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर में सरोखनपुर गांव निवासी विजय कुमार पाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के अनुसार, युवक ने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी युवक ने इंकार कर दिया और विरोध करने पर उसका अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस उक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच मे जुट गई है।

