महराजगंज (जौनपुर ): क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव उम्र 46 की बीते 7 जुलाई सोमवार को असमायिक मौत हो जाने से क्षेत्र की पत्रकारिता जगत में गहरा शोक ब्याप्त है। शुक्रवार जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी अपनी पत्रकार टीम के साथ मृतक पत्रकार अनिल श्रीवास्तव के घर महराजगंज पहुँचकर शोक संतप्त परिवार से मिले और गहरी संवेदना प्रकट की।
जौनपुर प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी के साथ जिले के वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप सिंह, बदलापुर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव, अखिलेश यादव, राजकमल मिश्रा, इन्द्रजीत मौर्य, जयप्रकाश यादव समेत अन्य पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया, पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति बताते हुए परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
रिपोर्ट: अभिषेक यादव (महराजगंज, जौनपुर)
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now