![]() |
मृतका कि फ़ाइल फोटो |
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलोच टोला मोहल्ले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी विधवा प्रेमिका की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना करीब रात 9 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 45 वर्षीय शकीमुन निशा उर्फ सीमा के रूप में हुई है, जिनके पति की मौत लगभग चार साल पहले हो चुकी थी। पति की मौत के बाद सीमा अपने किरायेदार मोहम्मद रुस्तम के साथ रह रही थीं, जो आजमगढ़ के बक्सपुर का निवासी है और जौनपुर में पेंटिंग का काम करता है। मृतका के बेटे मोहम्मद जावेद ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे, लेकिन अक्सर उनके बीच विवाद हुआ करता था। सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान मोहम्मद रुस्तम ने गुस्से में आकर शकीमुन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। वारदात को मृतका की बेटी रेशमा ने देखा। घायल अवस्था में परिजनों ने शकीमुन को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रुस्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।