महराजगंज में पास लेने के दौरान बस गड्ढे में पलटी
महराजगंज (जौनपुर): शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे थाना महराजगंज क्षेत्र के लोहिन्दा और तेजी बाजार बॉर्डर के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस और डंपर के बीच पासिंग के दौरान बस अनियंत्रित होकर मिट्टी के कच्चे रास्ते पर चली गई और गड्ढे में पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की तत्परता से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि, बस और डंपर के बीच पासिंग के दौरान बस चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क छोड़कर कच्चे रास्ते में चली गई और गड्ढे में पलट गई। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं। महराजगंज पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : अभिषेक यादव (महराजगंज, जौनपुर)