मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): बड़ागांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा भूमि विवाद को लेकर दाखिल जनहित याचिका के बाद जिले के प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, दो सिपाही और एक हलका लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़ागांव के रहने वाले गौरी शंकर सरोज ने भूमि संबंधी एक जनहित याचिका दायर की थी। आरोप है कि इसके बाद लेखपाल और दो सिपाहियों पंकज मौर्य व नितेश कुमार गौड़ ने उन्हें धमकाया और थाने ले जाने की बात कहकर रास्ते में रोककर उनसे 2000 रुपये लेकर आधे रास्ते मे छोड़ दिया। पीड़ित ने जब इस घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की, तो थाना प्रभारी खुद उसे फोन कर दबाव बनाने लगे। अंततः गौरी शंकर ने न्याय की गुहार लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
हाईकोर्ट के आदेश पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मामले की खुद जांच की और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। दोषी पाए जाने पर तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं मछलीशहर के एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को भी निलंबित कर दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मुंगराबादशाहपुर में मुकदमा पंजीकृत है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।