जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधरपुर गांव में सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे प्राइमरी स्कूल के अध्यापक संतोष यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना साल्वेशन हॉस्पिटल के ठीक सामने की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, संतोष यादव उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी कंधरपुर, रोज की तरह सुबह 5 से 6 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पल्सर सवार दो बदमाश आए और गले से चेन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे संतोष यादव के बाएं पैर में गोली लग गई। गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अध्यापक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। इसके बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घायल संतोष यादव प्राथमिक विद्यालय उद्पुर, बक्शा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया, मैं रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। तभी पल्सर सवार दो बदमाश आए और मेरी गले की चेन छीनने लगे। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने गोली मार दी और चेन लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश मे जुट गयी है।