Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहठी मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। कमालपुर गांव के पास कुत्तों के झुंड ने अचानक पीछा कर लिया, जिससे घबराकर युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मनोरथपुर तरहठी गांव निवासी पवन कुमार दुबे (42) पुत्र छोटेलाल दुबे शनिवार को अपनी बहन के घर बेलवार सुजानगंज राखी बंधवाने गए थे। देर रात करीब 10 बजे वे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। कमालपुर गांव के पास पहुंचते ही सड़क किनारे मौजूद कुत्तों के झुंड ने उन पर भौंकते हुए दौड़ा लिया। कुत्तों से बचने के प्रयास में पवन ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक खून बहने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उनकी जेब से मोबाइल निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
सूचना पर थानाध्यक्ष के.के. सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से युवक की जान चली गई।