Jaunpur News: जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रासीपुर गांव में शनिवार शाम एक 17 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मोबाइल चार्जर लगाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव के पुत्र हर्षित यादव के रूप में हुई है, जो कक्षा 12 का छात्र था। बताया जाता है कि हर्षित मोबाइल चार्जर लगा रहा था, तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो वह अचेत अवस्था में था।
हर्षित दो भाइयों में बड़ा था
घायल अवस्था में उसे तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम परिजनों ने शव को घर लाकर राजेपुर रामेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। हादसे की खबर सुनते ही मां अनीता देवी सहित परिजन बेसुध हो गए। घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।