Type Here to Get Search Results !
15 August

जौनपुर के बदलापुर में पीली नदी का रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, खतरे के बीच गुजर रहे लोग

जौनपुर के बदलापुर में पिली नदी का रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, खतरे के बीच गुजर रहे लोग - Avp News24

जौनपुर के बदलापुर में पिली नदी का रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, खतरे के बीच गुजर रहे लोग
खतरे के बीच पुल से गुजर रहे लोग

हुबलाल यादव / जौनपुर :
यूपी के जनपद जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पीली नदी पर बना रपटा पुल इन दिनों उफान पर आई नदी के पानी में पूरी तरह समा गया है। पुल के डूबने से दर्जनों गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है, लेकिन मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं। बाइक, साइकिल और पैदल यात्री तेज बहाव के बीच पुल पार करते नज़र आ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

जौनपुर के बदलापुर में पिली नदी का रपटा पुल डूबा, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, खतरे के बीच गुजर रहे लोग
पुल पार करते समय तेज बहाव में बह गए बैंक मैनेजर, ग्रामीणो ने बचाया

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी की धार बेहद तेज है और ज़रा सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। दो दिन पहले वसूली से लौटते समय एक शाखा प्रबंधक और उनके सहयोगी सहित दो लोग बाइक समेत इसी पुल को पार करते वक्त तेज बहाव में बह गए थे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए दोनों लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनकी बाइक भी पानी मे से खींच ली।

आपको बता दे कि इस पुल से कई गांवों का आवागमन होता  है। तहसील मुख्यालय, स्कूल, बाज़ार और अन्य ज़रूरी कामों के लिए लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हर साल बरसात में पुल डूबने से हालात बिगड़ जाते हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार समस्या उठाने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई समाधान नहीं निकाला है।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: बदलापुर में वीरांगना फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

Hublal Yadav

Advertisement
Jaunpur Fitness Gym

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now