गौराबादशाहपुर (जौनपुर) : रक्षाबंधन के दिन गोमती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव दो दिन की खोजबीन के बाद सोमवार को बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सरसौड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय महेश कन्नौजिया पुत्र हरिनाथ, रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर स्थित अपने ननिहाल आया था। रक्षाबंधन के दिन बसीरपुर रेलवे पुल के पास टहलते समय महेश ने अचानक पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन तेज बहाव के कारण युवक का पता नहीं चल सका। दो दिन बाद, सोमवार को लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामघाट के पास नदी किनारे उसका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है।