हुबलाल यादव / जौनपुर : समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में दिन में 11 बजे होटल रिवर व्यू में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थाएं नैतिकता से परे काम कर रही हैं।
लोकतंत्र में बाबासहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए मताधिकार एक मज़बूत माध्यम है अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए।आज बिहार में पीडीए समाज को मताधिकार से वंचित कर पीडीए समाज के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, ऐसे में हमें पीडीए समाज के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए मताधिकार हेतु मतदाता सूची की निगरानी करनी चाहिए, तभी लोकतंत्र बचेगा और पीडीए समाज का अधिकार संरक्षित किया जा सकता है। ऐसे में कार्यकर्ताओं से स्नातक, शिक्षक और पंचायत चुनाव में सफलता हेतु मतदाता सूची का सत्यापन और मत बनाए जाने पर सतत कार्य किये जाने के निर्देश दिए जाते हैं।
बैठक को विधायक तूफानी सरोज, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, प्रदेश सचिव सुशील दुबे, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, जिला उपाध्यक्ष गण महेंद्र यादव, श्याम बहादुर पाल, डॉ सरफराज़ खान, उमाशंकर पाल, राजेंद्र यादव, राहुल यादव, डॉ राजीव रत्न मौर्य, रत्नाकर चौबे, मालती निषाद, कमलेश यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, रुखसार अहमद, लाल मोहम्मद राईनी, औन मोहम्मद मुन्ना, अनवारूल हक गुड्डू ल, अखंड यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, दीपक विश्वकर्मा, डॉ शबनम नाज़, रामजतन यादव, वीरेंद्र यादव, राम अकबाल यादव, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, राम आसरे गौतम, हरिश्चंद प्रभाकर, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, आनंद गुप्ता, अशोक नायक, रामभिलाष यादव, रमेश मौर्य आदि सपाजनों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव,पूर्व प्रमुख जयंती यादव, सुशील श्रीवास्तव, राजकुमार बिंद, गुलाब यादव, प्रवीण यादव वीरू, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, धर्मेंद्र चौरसिया, उमाशंकर चौरसिया, सोनी यादव, सीमा खान, नीतू शर्मा, सुनील वासुदेव यादव, पंकज यादव, रवि यादव, अर्पित चौबे, अशोक यादव नेता, आजाद नेता, मुनव्वर अली, संजय गौतम, सुक्खूराम, धीरज बिंद, संदीप बिंद, जीलानी खान, अनीस अंसारी, आर बी यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव फौजी, डॉ जंगबहादुर यादव, विकास यादव, पंडित जितेंद्र शर्मा, श्यानारायण बिंद, नीरज पहलवान, सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र सदर के निवासी घनश्याम गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पूर्व ए बीएसए राम आसरे गौतम को समाजवादी बाबासाहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत किया गया।
बैठक के उपरांत उपस्थित सपाजनों ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य को जन्मदिन पर केक काट कर बधाई दी एवं दीर्घायु होने की कामना की गई। बैठक के अंत में देश के आदिवासी नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सुरेंद्र जी दिशाेम गुरु के दुखद निधन पर तथा पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती मंजूरानी मौर्य के पति डॉ जवाहर मौर्य के देहांत पर, तो हम लोग का सलाम चंद यादव के छोटे भाई शिक्षक संगठन से जुड़े रहे उमेश यादव जी के निधन पर, नितिन यादव सैफई के भतीजे वैभव यादव के आकस्मिक निधन पर तथा करेंट की चपेट में आकर बसमत्ती बनवासी एवं उनके पुत्र लोदी और शमशेर चौहान की निर्मम हत्या पर दो मिनट का मौन रख कर गहरा शोक व्यक्त किया गया। मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।