गौरतलब है कि श्री तिवारी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जगजीवन पट्टी, घनश्यामपुर गांव के मूल निवासी हैं। उन्हें यह सम्मान मुंबई के प्रतिष्ठित इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री शेलार ने उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र भेंट कर ससम्मान अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन गऊ भारत भारती संस्था द्वारा किया गया था। समारोह में सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, धड़क कामगार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत राणे, समेत समाजसेवा, पत्रकारिता, कला और साहित्य जगत की कई सम्मानित नेता व समाजसेवक उपस्थित थे।
पत्रकारीय सफर की हुई सराहना
समारोह का संचालन कर रहे राजेश विक्रांत ने मंच से श्री तिवारी के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 1984 में उत्तर प्रदेश के शाहगंज से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र वादरायण' से अपने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जनसत्ता (मुंबई), दैनिक लोकमत समाचार, दबंग दुनिया, जागरूक टाइम्स जैसे प्रमुख समाचार पत्रों में मुख्य संवाददाता, विशेष संवाददाता, स्थानीय संपादक, कार्यकारी संपादक और संपादक जैसे विभिन्न पदों पर लगभग 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं।
जैसे ही श्री तिवारी मंच पर पहुंचे, कैबिनेट मंत्री श्री शेलार ने उन्हें गले लगाकर आत्मीयता से स्वागत किया। उन्होंने तिवारी जी का हाथ पकड़कर हृदय से लगाते हुए कहा, ऐसे ही स्नेह बनाए रखें। मंत्री जी के इस भावपूर्ण अंदाज़ ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को अभिभूत कर दिया।
अन्य विभूतियों को भी मिला सम्मान
इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, कला, विज्ञान जैसे विविध क्षेत्रों की अन्य प्रमुख हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें पत्रकारिता क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्रनाथ द्विवेदी, साहित्य क्षेत्र से जितेन्द्र पांडे, और कला क्षेत्र से पंकज तिवारी शामिल रहे।