Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में NSUI का पोस्टकार्ड अभियान, वोट चोरी के खिलाफ छात्रों ने उठाई आवाज़

Jaunpur News: NSUI's postcard campaign in Purvanchal University, students raised their voice against vote theft

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में NSUI का पोस्टकार्ड अभियान, वोट चोरी के खिलाफ छात्रों ने उठाई आवाज़

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को शहर NSUI अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों के बीच वोट चोरी के मुद्दे को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए और चुनाव प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं व लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ पर कड़ी आपत्ति दर्ज की।

अमन सिन्हा ने कहा कि अभियान के तहत भरे गए ये सभी पोस्टकार्ड सीधे भारत निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारियों तक भेजे जाएंगे, ताकि वोट चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो सके और आम मतदाता का विश्वास लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत कर सके। उन्होंने आगे यह भी कहा कि NSUI लगातार छात्रों और युवाओं की आवाज़ उठाता रहा है और आगे भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, कार्तिके चतुर्वेदी, शुभम यादव, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद आरिश, प्रवीन यादव, आदर्श गुप्ता, अनिकेत मौर्या, शुशांत पाण्डेय (प्रिंस) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now