Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला

Jaunpur News: Former MP Umakant Yadav gets big relief from Allahabad High Court, know the whole matter

Jaunpur News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला

Jaunpur News:
मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता उमाकांत यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शाहगंज थाने में दर्ज 1995 के जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ उनकी अपील लंबित रहने के दौरान सशर्त जमानत मंजूर कर दी। 

बता दे कि, उमाकांत यादव सात वर्षों से जेल में बंद हैं। उन पर हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी और तोड़फोड़ समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में यादव सहित सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए निर्देश दिया है कि उमाकांत यादव हर दूसरे महीने के पहले हफ्ते में थाने में हाजिरी देंगे। साथ ही, एक लाख रुपए का बंधपत्र और दो जमानतदार प्रस्तुत करना होगा।

याची की ओर से अधिवक्ता ने दलील दी कि उमाकांत यादव की उम्र 72 वर्ष है और उनके खिलाफ दर्ज 34 मामलों में से 25 में वह बरी हो चुके हैं। कोर्ट ने माना कि अपीलों की अधिकता के कारण जल्द सुनवाई की संभावना नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के कैदी, जो सात साल जेल में बिता चुके हैं, उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। हाईकोर्ट की डबल बेंच, जिसमें जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस संतोष राय शामिल थे, ने यह आदेश पारित किया।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now