Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: वृक्ष हमारे धरा के आभूषण, पर्यावरण बचाने को शाहपुर में रोपे गए 11 हजार पौधे

Jaunpur News: Trees are the ornaments of our earth, 11 thousand plants were planted in Shahpur to save the environment

Jaunpur News: वृक्ष हमारे धरा के आभूषण, पर्यावरण बचाने को शाहपुर में रोपे गए 11 हजार पौधे

हुबलाल यादव / जौनपुर :
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक बड़े अभियान के तहत गुरुवार को जनपद जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में शाहपुर गांव स्थित पीली नदी के किनारे 11 हजार पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बरगद का पौधा लगाकर किया।

इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की गई। मंत्री सक्सेना ने कहा, "वृक्ष धरा के आभूषण हैं, इन्हीं से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। हमें सिर्फ पौधे नहीं लगाने, बल्कि उनकी देखभाल का संकल्प भी लेना चाहिए। कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक धर्मराज निषाद, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सीडीओ ध्रुव खड़िया, एसडीएम योगिता सिंह, डीएफओ प्रोमिला, मनरेगा डीसी सुशील त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Jaunpur News: वृक्ष हमारे धरा के आभूषण, पर्यावरण बचाने को शाहपुर में रोपे गए 11 हजार पौधे

बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में एक माह पूर्व से पीली नदी के पुनर्जीवन का कार्य चल रहा था। इसके पूर्ण होते ही क्षेत्रवासियों ने 51000 पौधे लगाने का संकल्प लिया, जिसके पहले चरण में 11 हजार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत राम अवध ने किया और अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now