.jpg)
फोटो : मृतक दुर्गेश सोनी
जौनपुर। जिले के नासही मोहल्ले में बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और हैरानी में डुबो दिया। महज सात माह के भीतर एक ही परिवार में दूसरी आत्महत्या की खबर ने लोगों को झकझोर दिया है। 32 वर्षीय दुर्गेश सोनी ने अपने मकान के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। इससे पहले उसका भाई मनोज सोनी भी पिछले साल 24 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक
कमरे में पंखे से लटका मिला शव
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सात महीने पहले भाई भी दे चुका है जान
गौरतलब है कि दुर्गेश का भाई मनोज सोनी ने भी 24 दिसंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मनोज की मौत के बाद से ही परिवार मानसिक तनाव में था। अब दुर्गेश की मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। लोगों के बीच चर्चा है कि कहीं यह आत्महत्या घरेलू तनाव, आर्थिक संकट या मानसिक अवसाद का नतीजा तो नहीं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
