Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: सात माह के भीतर दूसरे भाई ने लगाई फांसी, पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक, परिवार में फिर पसरा मातम

जौनपुर के नासही मोहल्ले में सात महीने के भीतर एक ही परिवार में दूसरी आत्महत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Jaunpur News: सात माह के भीतर दूसरे भाई ने लगाई फांसी, पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक, परिवार में फिर पसरा मातम
फोटो : मृतक दुर्गेश सोनी

जौनपुर।
जिले के नासही मोहल्ले में बुधवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और हैरानी में डुबो दिया। महज सात माह के भीतर एक ही परिवार में दूसरी आत्महत्या की खबर ने लोगों को झकझोर दिया है। 32 वर्षीय दुर्गेश सोनी ने अपने मकान के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। इससे पहले उसका भाई मनोज सोनी भी पिछले साल 24 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

पत्नी के मायके जाने के बाद अकेला था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दुर्गेश सोनी, स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ का पुत्र था और घटना के वक्त घर में अकेला था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी करीब दस दिन पहले अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। बुधवार की शाम जब उसकी मां उषा देवी कमरे के पास पहुंचीं, तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

कमरे में पंखे से लटका मिला शव

जब किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए, दुर्गेश का शव पंखे से लटका हुआ था। घटना देख वह बदहवास हो गईं और तत्काल घर में ही रह रहे एक चिकित्सक को बुलवाया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। टीम ने कमरे की गहनता से जांच की और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सात महीने पहले भाई भी दे चुका है जान 

गौरतलब है कि दुर्गेश का भाई मनोज सोनी ने भी 24 दिसंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मनोज की मौत के बाद से ही परिवार मानसिक तनाव में था। अब दुर्गेश की मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। लोगों के बीच चर्चा है कि कहीं यह आत्महत्या घरेलू तनाव, आर्थिक संकट या मानसिक अवसाद का नतीजा तो नहीं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now