दो घंटे में आठ आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। ज़िले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पटेल (22) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि हत्या की जड़ में पुरानी रंजिश और ज़मीन से जुड़ा विवाद है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग नौ बजे गांव के ही मंगलदास, उसका बेटा सुरेंद्र और हार्दिक समेत कुछ लोग शराब पीने के बाद नरेंद्र से उलझ पड़े। विवाद ज्यादा बढ़ने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से नरेंद्र पर हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हमले में गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सुजानगंज थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वारदात के महज दो घंटे के भीतर पुलिस टीम ने नामजद दो अभियुक्तों और परिजनों की पहचान के आधार पर छह अन्य संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी -डंडे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मृतक के पिता रामकुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
परिवार मे मातम |
आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नामजद आरोपियों मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण तथा सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास को गिरफ्तार किया है। वहीं परिजनों की शिनाख्त पर संदिग्ध आरोपियों प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामलखन, गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद, सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद्र, सचिन पटेल पुत्र लालजी, शिवम पटेल पुत्र लालजी और जवाहरलाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम को भी हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है और शीघ्र ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।