Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पैसों की बढ़ती मांग बनी मौत की वजह, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

Jaunpur News: पैसों की बढ़ती मांग बनी मौत की वजह, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

Jaunpur News: पैसों की बढ़ती मांग बनी मौत की वजह, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

हुबलाल यादव (जौनपुर)

जौनपुर। प्रेम संबंधों में पैसों की बढ़ती मांग कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जौनपुर के बदलापुर थाने में सामने आया, जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली। वजह बनी प्रेमिका द्वारा लगातार पैसों की मांग और प्रेमी से पत्नी की तरह अपने घर रखने का दबाव। बदलापुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईंट) समेत अन्य सामान बरामद किया।

30 अगस्त 2025 को अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व. जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने थाना बदलापुर में तहरीर दी कि उसकी पत्नी सन्जू देवी को गाली-गलौज करने के बाद मारकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की। गंभीर मामले की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सरोखनपुर अंडरपास के पास मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1 बजे आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पेशे से बिजली का ठेकेदार वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व भीलमपुर गांव में बिजलीकरण का काम करते समय उसका परिचय मृतका से हुआ था। उसी दौरान सन्जू का पति दुर्घटना में घायल हो गया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने मृतका से संबंध बना लिए। पहले तो वह सन्जू की जरूरतों को पूरा करता रहा, लेकिन समय बीतने के साथ सन्जू उस पर अधिक पैसों की मांग करने लगी। आरोपी के अनुसार, सन्जू उस पर दबाव बना रही थी कि या तो उसे पत्नी की तरह अपने घर में रखे या फिर पाँच लाख रुपये दे। इसी लगातार बढ़ती मांग और दबाव से परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। 28 अगस्त 2025 को सन्जू देवी प्रयागराज से अपने पति की दवा लेकर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी और सन्जू की बातचीत लगातार फोन पर होती रही। बदलापुर में दोनों की मुलाकात हुई और आरोपी अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी की मोटरसाइकिल से उसे छोड़ने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में विवाद बढ़ा और सन्जू मोटरसाइकिल से कूद गई। बहुत समझाने पर भी जब सन्जू ने घर जाने से इनकार कर दिया और झगड़ा बढ़ा, तो गुस्से में आरोपी ने पहले उसके गले पर मुक्के मारे और फिर पास पड़ी ईंट से सिर पर वार कर दिया। सन्जू के बेहोश होने पर आरोपी ने उसे पानी भरे गढ्ढे में फेंक दिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 554/15 धारा 354/354(क)/363/366 भादवि थाना बदलापुर में पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतका के पति की दवाएं और दस्तावेज बरामद किए।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now