बता दे कि, स्थानीय लोग ड्रोन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर आपस में शेयर कर रहे हैं। कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिख रहा है कि ये ड्रोन का क्या मामला है भैया ?, तो कोई वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा करके फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आपस में चर्चाएँ कर रहा है। जैसे ही ड्रोन नजर आता है, गांव में हलचल मच जाती है। कई लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो वह अचानक गायब हो जाता है। खास बात यह है कि ड्रोन दिखने से पहले ही एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को लिखित शिकायत दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जिले के अन्य हिस्सों से भी ऐसे ही मामलों की शिकायतें सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले भी इस तरह की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
पुलिस प्रशासन ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को रात की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ड्रोन विक्रेताओं और किराए पर देने वालों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है और उनका सर्वे कराया जा रहा है।