![]() |
सांकेतिक इमेज |
जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेंगहा गांव की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और दो देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने जानकारी दी कि ठेंगहा गांव की रहने वाली आरती, पुत्री स्व. रामआसरे गौतम ने तहरीर दी है। आरती का आरोप है कि शादी 9 नवंबर 2021 को सुजानगंज थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी राहुल गौतम, पुत्र श्रीनाथ गौतम से हुआ था। विवाह के शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में दो लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करनी शुरू कर दी। मांग पूरी न कर पाने पर उसके पति राहुल गौतम, देवर उमेश और सर्वेश गौतम तथा सास जड़ावती ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।