Type Here to Get Search Results !

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शिक्षक को गोली मारकर चैन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक और नकदी बरामद

जौनपुर पुलिस ने कंधरपुर में शिक्षक पर गोली चलाकर चैन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो बदमाश गिरफ्तार व ₹21,500 नकदी बरामद।

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शिक्षक को गोली मारकर चैन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक और नकदी बरामद

Jaunpur News: जौनपुर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कंधरपुर में एक शिक्षक पर गोली मारकर चैन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए जेवर की बिक्री से प्राप्त ₹21,500 नकद बरामद किए गए हैं।

मालूम हो कि 1 सितंबर 2025 की सुबह करीब छह बजे, संतोष कुमार यादव पुत्र बांकेलाल यादव, ग्राम कंधरपुर थाना लाइनबाजार टहल रहे थे कि तभी बाइक से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्टल सटा दी और चैन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे संतोष यादव के पैर में गोली लगी। इसके बाद बदमाश गले से दो चैन छीनकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना के बाद पुलिस ने मामला पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की। लगातार छानबीन और मुखबिर की सूचना पर थाना लाइनबाजार पुलिस व एसओजी टीम ने 4 सितंबर 2025 को कलीचाबाद स्थित राममनोहर लोहिया स्कूल के पास से दो अभियुक्तों आकाश यादव उर्फ सिंटू निवासी प्यारेपुर, थाना सुजानगंज, और ऋषभ यादव निवासी औंका, थाना बक्शा, जौनपुर।को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने कई वारदातों का खुलासा किया। आकाश ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से वारदात कराता था और गिरोह के सदस्य रेकी कर चैन पहनने वालों को निशाना बनाते थे। विरोध करने पर वे गोली चलाने से भी नहीं हिचकते थे। उसने प्रतापगढ़ और प्रयागराज में भी कई घटनाएं करने की बात कबूल की। ऋषभ ने बताया कि लूट का पैसा सभी में बांटा जाता था और उसे घटना से ₹21,500 का हिस्सा मिला था। उसने माना कि वह योजना बनाने में शामिल था। घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, लूट के माल की बिक्री से प्राप्त ₹21,500 बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव, स्वाट प्रभारी उ.नि. अरविन्द कुमार सिंह, एसओजी बीटा प्रभारी उ.नि. तरुण श्रीवास्तव, एसओजी गामा प्रभारी उ.नि. प्रवीण यादव, उ.नि. राजीव मल्ल व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now