घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 05 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गभीरन की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया किए। लेकिन उसने बाइक पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए कंट्रोल रूम और खेतासराय थानाध्यक्ष को सूचना दी। सूचना पाकर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय अपनी क्राइम टीम के साथ सक्रिय हो गए। तरसावा मोड़ पर पुलिस ने बाइक सवार को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया और मौके पर पकड़ा गया।
बदमाश की पहचान व बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक दूबे उर्फ रिंकू पण्डित पुत्र स्व. रामप्रकाश दूबे निवासी दौलतपुर पिलकिछा, थाना खुटहन के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी खेतासराय भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह (प्रभारी क्राइम टीम, खेतासराय), हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, संदीप कुमार सिंह, मनीष यादव, अमरजीत कुमार (थाना खेतासराय) तथा कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, आकाश निषाद और विजयशंकर यादव (थाना खुटहन) शामिल रहे।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अन्तरजनपदीय स्तर पर सक्रिय था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।