![]() |
जौनपुर में वायरल बुखार का कहर |
मरीजों में दिख रहे ये लक्षण
बता दे कि, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. वीरेंद्र सोनकर के मुताबिक मरीजों को तेज बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द और घबराहट की शिकायत हो रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती लक्षण मांसपेशियों में दर्द और थकान के रूप में सामने आते हैं, जिसके बाद 5 से 8 घंटे में बुखार चढ़ जाता है। बच्चों में तेज बुखार के साथ गले में दर्द और खांसी की समस्या अधिक पाई जा रही है।
अस्पताल में 185 में से 162 बेड भरे
वहीं डॉ. अमरदीप ने बताया कि लाल दाने, चकत्ते, फंगल इंफेक्शन और बाल झड़ने के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। अस्पताल के पांच वार्डों में 185 बेड हैं, जिनमें से 162 पहले से भरे हुए हैं। केवल मेडिकल वार्ड में 5, सर्जिकल वार्ड में 5, इमरजेंसी में 2, बर्न वार्ड में 8 और महिला वार्ड में 3 बेड ही खाली हैं।
डॉक्टरों ने मरीजों से की अपील
डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि मरीज खुद को क्वारंटीन करें और विशेषज्ञ से परामर्श लें। बच्चों को खांसी-जुकाम होने पर स्कूल न भेजें। मास्क का प्रयोग करें, सफाई पर विशेष ध्यान दें, खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थ न खाएं और बच्चों को आइसक्रीम या बर्फ के गोले से दूर रखें। साथ ही पानी उबालकर ठंडा करने के बाद ही पीने की हिदायत दी गई है।