जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर (चक्के) गांव के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिजनो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया और चक्के की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
![]() |
| पुलिस जांच पड़ताल में जुटी |
उन्होने तत्काल जलालपुर थाना पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बेटी की सकुशल बरामदगी और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूरे इलाके की नाकाबंदी की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना दिया है।

.jpg)
.jpg)