![]() |
| फोटो: सांकेतिक |
चंदवक (जौनपुर)। पतरहीं चौकी क्षेत्र अंतर्गत औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर भोर में एक युवक की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दुधौड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हिसामपुर गांव निवासी 25 वर्षीय राजन पुत्र रामसमुझ के रूप में हुई है। राजन विगत कई वर्षों से अपनी ससुराल बिसौरी गांव (पतरहीं के बगल) में रह रहा था। वह कब और कैसे रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं हो सकी।
घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की। इस दर्दनाक हादसे से गांव व परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

