Type Here to Get Search Results !

NEET 2025 में श्रेष्ठा गुप्ता की बड़ी सफलता, ऑल इंडिया रैंक 11074 से किया जौनपुर का नाम रोशन

Jaunpur News: शिक्षा के क्षेत्र में जौनपुर की बेटियाँ लगातार अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। इसी क्रम में खेतासराय निवासी डॉ. अमलेंद्र गुप्ता की प्रतिभाशाली पुत्री श्रेष्ठा गुप्ता ने NEET 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 11074 हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 

Shrestha Gupta's great success in NEET 2025, brought laurels to Jaunpur with All India Rank 11074

बता दे कि, श्रेष्ठा की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, वाराणसी से हुई। इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई राजस्थान के कोटा स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान शिव ज्योति से पूरी की, जहां मेडिकल की नींव मजबूत की गई। कक्षा 11-12 उन्होंने यूएसएम दिल्ली से साइंस स्ट्रीम में की, जहाँ उन्होंने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया।

बचपन से डॉक्टर बनने का सपना

श्रेष्ठा के पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता बताते हैं कि ,श्रेष्ठा बचपन से ही पढ़ाई को लेकर अत्यंत गंभीर रही है। वह हमेशा अनुशासित, मेहनती और अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट थी। श्रेष्ठा अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता, शिक्षकों, और मार्गदर्शकों को दी हैं। उनका मानना है कि निरंतर अभ्यास, पॉजिटिव सोच और मानसिक संतुलन ही परीक्षा जैसे कठिन दौर में उन्हें आगे बढ़ाता रहा।

गांव से लेकर शहर तक बधाइयों का तांता

श्रेष्ठा की इस बड़ी सफलता पर पूरे गांव और जिले में खुशी का माहौल है। इस मौके पर डॉ. शौकत खान, डॉ. आलोक पालीवाल, दीपक गुप्ता (प्रबंधक, रामदेव विद्या मंदिर गुरैनी), डॉ. अरविंद गुप्ता, मनीष गुप्ता (भाजपा नेता), नवीन चतुर्वेदी, डॉ. सालिम, डॉ. प्रमोद भारद्वाज, सुभाष कुशवाहा (भाजपा नेता), विनोद साहू (वरिष्ठ पत्रकार), आनंद बरनवाल एवं अनूप गुप्ता समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने श्रेष्ठा को शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Top Post Ad

विज्ञापन
Ad Image

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now