Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: खेत में बकरी घुसने पर बालक की धारदार हथियार से काटी उंगली, मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: खेत में बकरी घुसने पर बालक की धारदार हथियार से काटी उंगली, मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: खेत में बकरी घुसने पर बालक की धारदार हथियार से काटी उंगली, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बंबावन गांव में सोमवार की शाम एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई। खेत में बकरी चले जाने की मामूली बात पर एक व्यक्ति ने बच्चे की पहले बेरहमी से पिटाई कर दी, और फिर गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसकी एक उंगली काट दी। 

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गाव निवासी कंचन राम ने केराकत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनका नाती उत्तम गौतम रोज की तरह बकरी चराने खेत की ओर गया था। उसी दौरान बकरी गलती से विपक्षी अखिलेश के धान के खेत में चली गई। इससे नाराज़ होकर अखिलेश ने उत्तम को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने उत्तम को बचाने की कोशिश की, तो अखिलेश ने राजकुमार, रोहित और निखिलेश के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान धारदार हथियार से उत्तम की एक उंगली काट दी। घटना के बाद पुलिस को सूचना देते हुए घायल बालक को अस्पताल ले जाकर परजिनों ने प्रारंभ‍िक उपचार कराया। 

इधर, पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों – अखिलेश, राजकुमार, रोहित और निखिलेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now