जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी दो भाइयों की बाइक को मड़ियाहूं के चोरारी बाजार में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिनमे छोटे भाई की मौत हो गयी और बड़ा भाई घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थोड़ी देर बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उसमें जिस रिश्तेदारी से लौट रहे थे वे लोग भी पहुंच गए।वे दोनो को सीएचसी मड़ियाहूं ले गए। वहां पर चिकित्सक ने सदावृक्ष को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद वे सदावृक्ष को लिवाकर उसके घर कल्याणपुर चले आये। जिसके बाद ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जायसवाल ने घटना की जानकारी मड़ियाहूं कोतवाल को दिया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने को कहा। परिजनों को कोतवाली बुलाकर पंचनामा भरवाया। जिससे पोस्टमार्टम हो जाय।

