Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: विधायक की पहल पर 23 जून को बदलापुर बस स्टेशन पर संविदा चालकों की भर्ती

Jaunpur News: On the initiative of the MLA, contract drivers were recruited at Badalpur bus station on June 23

हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार)

महराजगंज (जौनपुर): बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की पहल पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 23 जून 2025 (सोमवार) को सुबह 11:00 बजे बदलापुर बस स्टेशन पर संविदा चालकों की भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर पहुंचकर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Jaunpur News: विधायक की पहल पर 23 जून को बदलापुर बस स्टेशन पर संविदा चालकों की भर्ती


शैक्षिक योग्यता और दस्तावेज होंगे अनिवार्य

संविदा चालक पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण होनी चाहिए, जिसके लिए अंकपत्र तथा टीसी अथवा हाई स्कूल का अंक प्रमाण पत्र मान्य होगा। अभ्यर्थी के पास दो वर्ष पुराना वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच निर्धारित की गई है। आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रति किलोमीटर ₹2.06 के साथ मिलेंगे अन्य लाभ

चयनित चालकों को ₹2.06 प्रति किलोमीटर के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा। यदि कोई चालक माह में 22 दिन ड्यूटी करता है और 5000 किलोमीटर वाहन संचालन करता है, तो उसे ₹3000 प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। चालकों को वर्ष में 14 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। एक वर्ष की सेवा में 02 फ्री पास / 03 पी०टी०ओ० की सुविधा दी जाएगी। रात्रि में दूसरी जगह नाईट करने पर प्रति नाईट भत्ता रुपये 61.00 बी श्रेणी, रूपये 68.00 ए० श्रेणी दिया जायेगा। 2 ड्यूटी यूनिफार्म दिये जायेगे एवं सिलाई का भी भुगतान किया जायेगा।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now