Jaunpur News: जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की ओर शौच के लिए गई एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज
सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, एक आरोपी हिरासत में है जबकि फरार युवक की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है
घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष का बयान
घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।

.jpg)