Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के रास्ते पर चलकर बनाएंगे पीडीए सरकार - राकेश मौर्य

Jaunpur News: छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के रास्ते पर चलकर बनाएंगे पीडीए सरकार - राकेश मौर्य

हुबलाल यादव / जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी विचारक एवं दार्शनिक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र जी की 93 वीं जयंती 11 बजे दिन होटल रिवर व्यू में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने पंडित जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर उनके संघर्षों, आदर्शों को याद किया गया। 

अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कि समाजवादी पार्टी एक जन आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। जिसकी नीव डॉ.राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया), मुलायम सिंह यादव ने रखी थी। हम उसी राह पर अग्रसर हैं। आगे भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उसी राह पर जनता के लिए काम करते रहेंगे। जब-जब जनता के साथ अन्याय होगा इसका विरोध होगा।

Jaunpur News: छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के रास्ते पर चलकर बनाएंगे पीडीए सरकार - राकेश मौर्य

राकेश मौर्य ने कहा कि हम उनके आदर्शों पर चल कर 2027 में समाजवादी पार्टी की पीडीए सरकार बनाएंगे और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे। गोष्टी को पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, प्रदेश सचिव सुशील दुबे, राजेश विश्वकर्मा, श्याम बहादुर पाल, राजमुर्ती सरोज,, हीरालाल विश्वकर्मा, डॉ रामसूरत पटेल, आलोक त्रिपाठी लकी, रमापति यादव पूर्व प्रमुख, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, रत्नाकर चौबे, गामा सोनकर, हरिश्चंद्र प्रभाकर, पंकज मिश्र, डॉक्टर शबनम नाज, लाल मोहम्मद राईनी, राहुल राहुल त्रिपाठी सुहैल अंसारी, वीरेंद्र यादव, रजनीश मिश्रा, राजेश यादव, श्यामनारायण बिंद आदि ने संबोधित किया।

गोष्ठी में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, डॉक्टर सभाजीत यादव एडवोकेट, उमाशंकर पाल, श्रवण जायसवाल, अजय विश्वकर्मा, गुलाब यादव, अनवारूल हक गुड्डू, चंद्रशेखर यादव, अरुण कुमार प्रजापति, प्रवीण सरोज, तमजीद अशरफ, दिलीप कुमार प्रजापति, गुड्डू सोनकर, मुकेश यादव, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, दिनेश यादव फौजी, ऋषि यादव, डॉ अमर बहादुर यादव , कमाल आज़मी, राजा नवाब, लल्लू गुरु, संजीव कुमार साहू, प्रवीण यादव वीरू, लालमणि यादव, उमेशचंद यादव, रामकेश बिंद, जितेंद्र यादव प्रबंधक, रवि यादव, अरविंद यादव, मदभारत बिंद, डॉ प्रेमशंकर यादव, जीलानी खान, दारा सिंह चौहान सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

विज्ञापन
Ad Image

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now