![]() |
Jaunpur : पुलिस इंस्पेक्टर के 23 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या |
मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कोटवां गांव में रविवार की शाम एक 23 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम गौतम के पुत्र थे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर वह अपनी मां, बड़ी बहन पुष्पा और बड़े भाई अंकित के साथ मछलीशहर आया था। रविवार को रक्षाबंधन की तैयारियों के सिलसिले में अमित परिवार के साथ खरीदारी करने मछलीशहर बाजार गया था। दोपहर करीब चार बजे वह किसी काम का हवाला देते हुए बाजार से अकेले घर लौट आया।
देर शाम जब अन्य परिजन बाजार से लौटे, तो उन्होंने देखा कि अमित का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। परिवार में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह अमरोहा से पहुंचे पिता घनश्याम गौतम ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।