Jaunpur News: उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के कुशल नेतृत्व में कालेज की एमबीबीएस छात्रा शिखा सिंह एवं रिया तिवारी का चयन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (STS) प्रोजेक्ट 2025 के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. रुचिरा सेठी ने छात्राओं, उनके प्रोजेक्ट गाइड्स और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन छात्राओं की कठोर मेहनत, अनुसंधान में रुचि और संस्थान की शोध-प्रधान संस्कृति का प्रमाण है। यह सफलता न केवल कॉलेज की अकादमिक गरिमा को बढ़ाती है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए शोध में आगे बढ़ने के द्वार भी खोलती है। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मुदित चौहान ने बताया कि यह दोनों प्रोजेक्ट विभाग से संबंधित हैं कि शिखा सिंह (एमबीबीएस बैच 2024) के प्रोजेक्ट गाइड डॉ. पूजा पाठक, सहायक आचार्य हैं। रिया तिवारी (एमबीबीएस बैच 2024) के प्रोजेक्ट गाइड डॉ. नवीन सिंह, सहायक आचार्य हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में और अधिक छात्रों को STS प्रोजेक्ट के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि महाविद्यालय में अनुसंधान की परंपरा और मजबूत हो सके।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. तबस्सुम यासमिन, उप-प्राचार्य प्रो. डॉ. आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. ए.ए. जाफरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ले. क. सी.बी.एस. पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार, और अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. तुमुल नन्दन, डॉ. अनिल, डॉ. तम्मा राजा राव आदि ने सामूहिक रूप से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को न केवल चिकित्सक बल्कि उत्कृष्ट शोधकर्ता बनने की प्रेरणा देगी। मेडिकल कॉलेज परिवार की शुभकामनाएं हमेशा इन विद्यार्थियों के साथ हैं।