Jaunpur Accident : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज की ओर से आ रही ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में 05 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।
बता दे कि, मृतकों में एक दो वर्षीय बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों में खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32) और आजमगढ़ जिला निवासी गेना देवी (59) की पहचान हो गई है। तीन अन्य मृतकों की पहचान के लिए परिवार वालों को सूचना दी गई है। हादसे की वजह बस के ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। ड्राइवर ने अचानक दहिनी ओर बस को घुमा दिया था इस वजह से हादसा हो गया।
![]() |
डीएम व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना |
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और एक को बनारस रेफर कर दिया गया है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम जाना और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। घटना की जानकारी लेते हुए डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए। फिलहाल, दोनों वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।