हुबलाल यादव / जौनपुर : महराजगंज क्षेत्र के आशा मधूपुर सहकारी समिति दस वर्षों से बंद पड़ी थी जहां बृहस्पतिवार से उर्वरक व्यवसाय पुनः प्रारम्भ हो गया है।जिससे क्षेत्र के किसानों में हर्ष ब्याप्त है। एआर कोऑपरेटिव ब्रजेश पाठक के निर्देशन और एडीसीओ बदलापुर अंकित काबरा के प्रयास से सहकारी समिति आशामधूपुर के गोदाम से आज वृहस्पतिवार किसानो में 250 बोरी यूरिया खाद का वितरण समिति के अध्यक्ष अजय सिंह व सचिव सुशील सिंह की देख रेख में किया गया।
एडीसीओ बदलापुर अंकित ने बताया कि सरकार द्वारा लागू कैश एंड कैरी स्कीम से समितियों को नई आर्थिक मजबूती मिल रही है। शीघ्र ही समिति का कायाकल्प कर आवश्यक सुविधाएँ बहाल की जाएंगी और भविष्य में सीधे समिति से ही उर्वरक व्यवसाय संचालित होगा। उर्वरक वितरण शुरू होने से क्षेत्र के किसानो मे खुशी का माहौल रहा। मौके पर नेता चंचल सिंह राहुल सिंह पूर्व प्रधान प्रयास उपाध्याय रविकान्त पाल हरिकेश उपाध्याय राममूर्ति पाल राजेश सिंह आदि क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
