अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : खराब पडी़ सोलर लाइट की मरम्मत कराना भूल गई गांव की सरकार



REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24
03 वर्षो से खराब पड़ी सोलर लाइट
 
महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय ब्लाक के गद्दोपुर ग्राम पंचायत में बर्षो पहले रात्रि प्रकाश के लिये गांवो में जगह जगह सोलर लाइट लगाई गयी थी। जिसकी अधिकांश सोलर लाईट की बैट्री खराब हो जाने के कारण  तीन वर्ष से लाईट बुझी हुई है बार बार शिकायत के बाद भी गांव की सरकार इन खराब पडी़ सोलर लाइटों की मरम्मत कराना ही भूल गयी। जगह जगह खराब पडी़ सोलर लाइट मरम्मत के अभाव में धूल फांक रही है। गद्दोपुर के चंदन यादव ने बताया कि उनके घर के सामने चार वर्ष पहले पूर्व प्रधान शिवप्रसाद गौतम द्वारा हजारो रूपये लागत की सोलर लाइट लगायी गयी थी। बैट्री खराब होने के कारण दो बर्ष से अंधेरा कायम रहता है। रामयश गौतम ने भी बताया कि सोलर लाईट जिस समय लगी उसके एक वर्ष बाद ही खराब हो गयी तब से इसकी मरम्मत नही कराई गयी। इस विषय पर ग्राम प्रधान राम मिलन यादव ने बताया कि उन्हे पता ही नही कि खराब पडी सोलर लाइट की मरम्मत कैसे कराई जाती है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile