प्राथमिक विद्यालय चरियाही प्रथम में साफ-सफाई का भार बच्चों पर, पढ़ाई हुई हाशिए पर
महराजगंज (जौनपुर )
स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चरियाही प्रथम में शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे एक दृश्य देखने को मिला, जहां शिक्षा से अधिक प्राथमिकता साफ-सफाई को दी जा रही है — वो भी बच्चों के हाथों से।
शनिवार दोपहर जब अमरउजाला संवाददाता प्राईमरी पाठशाला चरियाही प्रथम पर पहुँचा, तो वहां एक अजीब तस्वीर सामने आई। विद्यालय में सफाई कर्मी बबलू शर्मा बाहर बरामदे की सफाई में लगे थे, लेकिन प्रधानाध्यापक कक्ष की सफाई छोटे-छोटे बच्चे कर रहे थे। यह नज़ारा न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।
विद्यालय में नामांकन भले ही 69 छात्रों का हो, लेकिन शनिवार दोपहर मौके पर केवल 30 बच्चे ही उपस्थित मिले। एक कमरे में छह से सात बच्चों को एक शिक्षामित्र रामचन्दर गणित पढ़ाते दिखाई दिए, जबकि प्रधानाध्यापक समेत एक शिक्षक बाहर कुछ बच्चों के साथ खडे़ नजर आए।
विद्यालय की अव्यवस्था और जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह रहा कि जब प्रधानाध्यापक संजय दुबे से ये पूछा गया कि कुछ बच्चे कमरे मे पढ रहे है तो कुछ बाहर क्यो टहल रहे है उन्होने बताया कि दूसरी पाली बच्चो के खेल कूद का समय निर्धारित किया गया है
भोजन के बारे मे कुछ बच्चे चावल सब्जी खाना बताया परन्तु खाना खाने के बाद फिर से पढाई नही हुई ये भी बताएं |
इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक संजय दुबे ने बताया कि वे स्वयं सफाई कर्मी के साथ मिलकर स्कूल बरामदे की सफाई कर रहे थे इस लिए बच्चो पर ध्यान नही गया |