हुबलाल यादव / जौनपुर : समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सपा नेता भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और कार्यकर्ताओं से मिशन 2027 में जुटने का आह्वान किया गया। रविवार को विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के सुजानगंज में ग्राम शिवरिहा में समाजवादी पार्टी के नेता विनोद यादव द्वारा आयोजित पीडीए पंचायत में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक आर के वर्मा और समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। भाजपा समाज में भेदभाव फैलाने का काम करती है।PDA समाज को कमज़ोर करने उनके अधिकारों का हनन करने, आरक्षण और वोट चोरी कर के उनको उनके अधिकारों से वंचित करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। इसलिए पीडीए समाज को जागरूक एवं एकजुट होकर सामंतवादी प्रभुत्ववादी विचारधारा को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने भी संबोधित किया और मिशन 2027 की सफलता का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी जौनपुर के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। पीडीए जन पंचायत की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राम अकबाल यादव एवं आभार ज्ञापन विनोद यादव ने किया। इस आशय की सूचना जिला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।