Type Here to Get Search Results !

डीएम की बड़ी कार्रवाई: जौनपुर में दर्जनभर अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जवाब

जौनपुर में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखाना कई अधिकारियों को भारी पड़ गया। डीएम ने दर्जनभर अधिकारियों का वेतन रोक दिया।

डीएम की बड़ी कार्रवाई: जौनपुर में दर्जनभर अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जवाब

जौनपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखाना कई अधिकारियों को भारी पड़ गया। अगस्त 2025 के मूल्यांकन में जिले का प्रदर्शन सबसे खराब पाए जाने, अधिकतर शिकायतों पर असंतोषजनक फीडबैक आने और स्थलीय निरीक्षण न किए जाने पर जिलाधिकारी डा. दिनेशचन्द्र ने कड़ा रुख अख़्तियार किया।

डॉ. दिनेशचंद्र ने नाराज़गी जताते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम (नोडल), प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, साथ ही सदर, मड़ियाहूं, शाहगंज, बदलापुर और मछलीशहर के तहसीलदारों सहित कई बीडीओ और नगर निकाय अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। 

इसके अलावा, सभी संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण सहित डीएम कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर जवाब नहीं मिला या उत्तर संतोषजनक नहीं हुआ तो मामला उच्चाधिकारियों को भेजकर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now