जौनपुर । विकास खण्ड महराजगंज के सभागार में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने बैंक सखियों को अधिक से अधिक संख्या में सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) कराने पर जोर दिया तथा उपस्थित एफएलसीआरपी (फाइनेंशियल लिटरेसी एंड क्रेडिट काउंसलिंग रिसोर्स पर्सन) से कहा कि वे आम लोगों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करने की दिशा में कार्य करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक सखियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक संतोष कुमार, ध्रुव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में बैंक सखी एवं एफएलसीआरपी उपस्थित रहीं और उन्होंने वित्तीय साक्षरता को समाज में जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।