जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए CEIR पोर्टल के माध्यम से एक गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया। क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने विवो V23 कीमत लगभग ₹34,990 मोबाइल को सकुशल बरामद कर मालिक दीपक मिश्रा पुत्र स्व. बांकेलाल मिश्रा निवासी ग्राम ताहिरपुर, थाना सिकरारा, जौनपुर को वापस सौंपा। मोबाइल पाकर स्वामी ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिकरारा पुलिस ने CEIR पोर्टल से गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिक को लौटाया
जौनपुर के सिकरारा पुलिस ने CEIR पोर्टल से गुमशुदा विवो V23 मोबाइल बरामद कर मालिक दीपक मिश्रा को सुपुर्द किया।
मंगलवार, सितंबर 09, 2025