जौनपुर जिले के केराकत थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष केराकत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को बारी मोड़, मीरपुर (थाना केराकत) से अभियुक्त विनीत निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद निवासी बेलांव, थाना केराकत, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और 0.315 बोर का कारतूस बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना केराकत पर मुकदमा अपराध संख्या 247/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

.jpg)